दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग: सरकार के विरोध में तनाव, प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च - मार्च

हांगकांग पुलिस की चेतावनी के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला. मार्च के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को बुरी तरीके से पीट दिया. हांगकांग में पिछले महीने प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ बड़े पैमाने पर लोगों ने प्रदर्शन शुरु हुए हैं

हांगकांग में किया लोगों ने विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 27, 2019, 9:19 PM IST

चीनःहांगकांग जिले में पुलिस की चेतावनी के बावजूद शनिवार को लोगों ने मार्च निकाले.मार्च की वजह से स्थानिय लोगों की परेशानियां हो सकती है.इस कारण से स्थानिय लोगों और उनके बीच टकराव हो सकता है.

हांगकांग में किया लोगों ने विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने यूएन लांग की सड़को पर प्रदर्शन कर रहे थे.टकराव होने की संभावना के चलते पुलिस मास्क पहन कर प्रदर्शनकारियों और मीडिया के सामने खड़े थे.बता दें कि पिछले रविवार को प्रदर्शनकारियों ने कम्यूटर रेल स्टेशन पर बुरी तरीके से स्टेशन पर मौजूद लोगों पर हमला किए थे.

पढ़ें-अमेरिका ने भारत के C-17 विमानों को सहयोग के लिए विदेशी सैन्य बिक्री को दी मंजूरी
पुलिस ने उच्च सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारियों को शनिवार को अनुमति देने से इनकार कर दी थी.लेकिन इसके बावजूद भी लोगों ने प्रर्दशन किया.सरकार के ट्रेडमार्क काले रंग के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे थे.इस दौरान कुछ लोगों ने एक दर्जन से अधिक लोगों को पीट दिया.दोपहर में प्रदर्शनकारियों ने मार्च निकाला था.सभी प्रर्शनकारियों ने छतरियां ली हुई थी..इस कारण से युएन लॉन्ग की सड़के छतरियों के समुद्र मे तब्दील हो गई थी.

हांगकांग में पिछले महीने प्रत्यर्पण बिल के खिलाफ बड़े पैमाने पर लोगों ने प्रदर्शन शुरु हुए हैं. इस बिल ने चीन के मुख्य भाग मे संदिग्ध परीक्षण करने की अनुमति दी गई है,इस बिल के पास होने से आलोचकों ने कहा कि उनके अधिकारों से समझोता हो रहा है.

विधेयक को अंततः निलंबित कर दिया गया था.वतर्मान विधायिका के विघटन के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की विधेयक के दौरान की गई क्रूरता की जांच की मांग कर रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details