योकोहामा : जापान सरकार ने कहा है कि तट के पास अलग खड़े क्रूज पोत 'डायमंड प्रिंसेज' पर सवार कुछ बुजुर्गों को बाहर निकलने और उन्हें सरकार के सुविधा केंद्र में जाने की वह अनुमति देगा. इस दौरान क्रूज में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 218 तक जा पहुंची है.
गौरतलब है कि जापानी तट के पास यह क्रूज पोत पिछले कई दिनों से खड़ा है. चीन के बाहर किसी एक जगह पर सबसे ज्यादा संक्रिमत लोग इसी जहाज पर हैं. इसमें सवार कई लोगों ने अपनी चिंताओं से वाकिफ कराने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया.
नौकरी गंवाने के डर से जहाज पर काम करने वाले लोग संवाददाताओं से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन चालक दल के दो लोगों ने एक वीडियो के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है और भारतीय मीडिया में इन वीडियो को प्रसारित किया गया.
जहाज की सुरक्षा अधिकारी सोनाली ठक्कर ने बताया, 'दिनों दिन जहाज पर स्थिति खराब होती जा रही है. आज सुबह उन्होंने हमें बताया कि 44 लोग संक्रमित हैं और हर कोई डरा हुआ है और जल्द से जल्द निकलना चाहता है.'
उन्होंने कहा, 'हम सभी चाहते हैं कि जांच हो और जिनके जांच नतीजे सकारात्मक आए, उन्हें अलग किए जाएं. हम जहाज पर नहीं रहना चाहते.'
यात्री अपनी-अपनी केबिन तक सीमित हैं और चालक दल के सदस्य उन्हें खाना और जरूरी चीजें पहुंचा रहे हैं.