दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान के 17 दिनों में 'स्कैंडिनेवियाई देश' बनने की उम्मीद नहीं कर सकते : पाक - Pakistan Interior Minister Sheikh Rashid

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि अगर कोई चाहता है कि अफगानिस्तान एक स्कैंडिनेवियाई देश में बदल जाए, तो वे गलती कर रहे हैं, क्योंकि काबुल अपनी गति से आगे बढ़ रहा है. बता दें कि नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क तीन स्कैंडिनेवियाई देश हैं.

Taliban
Taliban

By

Published : Sep 18, 2021, 7:40 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने कहा है कि कम समय में अफगानिस्तान के 'स्कैंडिनेवियाई देश' (Scandinavian country) बनने की उम्मीद करना संभव नहीं है क्योंकि काबुल अपनी गति से आगे बढ़ रहा है.

'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार की शनिवार को एक खबर के अनुसार, रशीद ने इस्लामाबाद में एक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान उस पड़ोसी देश में शांति चाहता है जहां अब तालिबान का शासन है. उन्होंने कहा कि तालिबान द्वारा अंतरिम अफगान सरकार के गठन के केवल अभी 17 दिन बीते हैं.

रशीद ने कहा, यह संभव नहीं है कि अफगानिस्तान इतने कम समय में स्कैंडिनेवियाई देश बन जाए.

'द न्यूज इंटरनेशनल' ने गृह मंत्री के हवाले से कहा कि अगर कोई चाहता है कि अफगानिस्तान एक स्कैंडिनेवियाई देश में बदल जाए, तो वे गलती कर रहे हैं, क्योंकि काबुल अपनी गति से आगे बढ़ रहा है.

नॉर्वे, स्वीडन और डेनमार्क तीन स्कैंडिनेवियाई देश हैं. तीनों देश अपने उच्च स्तर की समानता, कम बेरोजगारी और आधुनिक सामाजिक सेवा प्रणालियों के लिए जाने जाते हैं.

मानवीय मुद्दों के संबंध में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अफगानिस्तान को मानवीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है क्योंकि वह नहीं चाहता कि युद्ध से तबाह देश में कोई भूख से मरे.

यह भी पढ़ें-'अफगान शरणार्थियों के लिए नए शिविर नहीं लगा रहा पाक'

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब रशीद ने अफगानिस्तान की तुलना स्कैंडिनेवियाई देशों से की है. पिछले हफ्ते, भी उन्होंने कहा था कि दुनिया के लिए यह उम्मीद करना अनुचित होगा कि अफगानिस्तान आठ दिनों में कुछ स्कैंडिनेवियाई देशों की तरह समृद्ध हो जाएगा.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details