प्योंगयांग : उत्तर कोरिया ने शनिवार को फिर से दक्षिण कोरिया पर हमला बोला है. उत्तर कोरिया ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सैन्य क्षमताओं का विस्तार करने के लिए निरंकुशता रोकने की बात कही है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया को खबरदार किया है. उसने कहा कि यह अफसोसजनक और दर्दनाक होगा.
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी क्वॉन जोंग गन का बयान तब आया है जब दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने संवाददाताओं को बताया कि सियोल द्विपक्षीय संबंधों में सुधार और प्योंगयांग और वाशिंगटन में परमाणु वार्ता को पुनर्जीवित करने की दिशा में काम करना जारी रखेगा.
उत्तर कोरिया ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के खिलाफ रिपोर्ट में कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध अब बेहद खराब हो चुके हैं.
उत्तर कोरिया ने अमेरिकी खतरों से निपटने के लिए अपने सैन्य बलों को और मजबूत करने का शुक्रवार को पुन: संकल्प लिया.
उसने कहा कि यदि अमेरिका देश पर प्रतिबंध लगाना और दबाव बनाने की कोशिश करना जारी रखता है तो उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन एवं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच व्यक्तिगत संबंध बनाए रखने का कोई कारण शेष नहीं बचेगा.
किम और ट्रम्प ने 2018 में दोनों देशों के नेताओं के बीच सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई थी, लेकिन फरवरी 2019 में वियतनाम में दोनों नेताओं के बीच दूसरी शिखर वार्ता में उत्तर कोरिया ने अपनी परमाणु क्षमताओं के आंशिक समर्पण के बदले अमेरिका से प्रतिबंधों में राहत मांगी थी, जिसे अमेरिका ने मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत पटरी से उतर गई थी.
पढ़ें-नेपाली संसद से विवादित नक्शे को मिली मंजूरी, संविधान संशोधन विधेयक पारित
इसके बाद ट्रम्प और किम तीसरी बार अंतर-कोरियाई सीमा पर पिछले साल जून में मिले थे, लेकिन यह बैठक बेनतीजा रही थी.