स्योल : उत्तर कोरिया ने एक बार फिर परमाणु और लंबी दूरी की मिसाइलों का परीक्षण शुरू करने की धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ स्वीडन में हुई परमाणु वार्ता को पिछले सप्ताह के अंत में रद कर दिया था, जिसके बाद उसके विदेश मंत्रालय की ओर से यह चेतावनी दी गई.
उत्तर कोरिया ने कहा कि था कि अमेरिका ने कोई नया प्रस्ताव नहीं रखा, इसलिए वार्ता रद हो गई. कुछ दिन पहले सुरक्षा परिषद के सदस्य यूरोपीय देशों ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल तथा अन्य हथियारों के परीक्षण की निंदा की थी, जिसपर मंगलवार को उत्तर कोरिया ने बयान जारी किया.