सियोल : उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र में एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण (Ballistic missile tested) किया. दक्षिण कोरिया और जापान की सेनाओं ने यह जानकारी दी. हालिया परीक्षण उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (North Korean leader Kim Jong Un) द्वारा पिछले सप्ताह सत्तारूढ़ पार्टी के सम्मेलन में देश की सैन्य क्षमता को और बढ़ाने का संकल्प जताने के बाद किया गया है.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह अपने पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी (North Korea Missile test). बयान के अनुसार दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खुफिया अधिकारी इस परीक्षण के बारे में अधिक जानकारी जुटाने और विश्लेषण करने की कोशिश कर रहे हैं.
जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी उत्तर कोरिया के परीक्षण की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने संभवतः एक मिसाइल दागी (North Korea Missile on Japan) है. जापान के प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा ने संवाददाताओं से कहा कि हमें यह वास्तव में खेदजनक लगता है कि उत्तर कोरिया ने पिछले साल से मिसाइलें दागना जारी रखा है.