सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका से परमाणु वार्ता पर बातचीत करने के लिए साफतौर पर मना कर दिया है. उत्तर कोरिया का कहना है कि जबतक अमेरिका अपनी शत्रुतापूर्ण सैन्य चाल नहीं रोकता तब तक वह इस वार्ता के लिए तैयार नहीं होगा.
उत्तर कोरिया की तरफ से आए एक बयान में कहा गया कि वह परमाणु हथियार बनाने का काम बिल्कुल बंद नहीं करेगा.बता दें कि अमेरिका के राजदूत ने नोर्थ कोरिया की राजधानी फियोंगयांग में परमाणु वार्ता करने के लिए दौरा किया था.
पढ़ें:भारत-पाक से हमारी दोस्ती, मैं कराऊंगा इनके बीच सुलह: ट्रंप
गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार को रोकने के लिए के लिए डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के साथ वियतनाम की राजधानी हनोई में बैठक हुई थी, पर दोनों देशों के बीच कोई भी समझौता नहीं हो पाया था.