दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को तैयार नहीं, उत्तर कोरिया - north korea Not ready for nuclear talks with us

अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच इन दिनों तनाव चरम पर है. उत्तर कोरिया ने अमेरिका से परमाणु वार्ता पर बातचीत करने के लिए साफतौर पर मना कर दिया है. जानें क्या है पूरा मामला.....

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग -उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Aug 22, 2019, 8:29 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:12 PM IST

सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका से परमाणु वार्ता पर बातचीत करने के लिए साफतौर पर मना कर दिया है. उत्तर कोरिया का कहना है कि जबतक अमेरिका अपनी शत्रुतापूर्ण सैन्य चाल नहीं रोकता तब तक वह इस वार्ता के लिए तैयार नहीं होगा.

उत्तर कोरिया की तरफ से आए एक बयान में कहा गया कि वह परमाणु हथियार बनाने का काम बिल्कुल बंद नहीं करेगा.बता दें कि अमेरिका के राजदूत ने नोर्थ कोरिया की राजधानी फियोंगयांग में परमाणु वार्ता करने के लिए दौरा किया था.

पढ़ें:भारत-पाक से हमारी दोस्ती, मैं कराऊंगा इनके बीच सुलह: ट्रंप

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच परमाणु हथियार को रोकने के लिए के लिए डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के साथ वियतनाम की राजधानी हनोई में बैठक हुई थी, पर दोनों देशों के बीच कोई भी समझौता नहीं हो पाया था.

आपको बता दें कि दोनों जून में फिर से मिले और इस बैठक में दोनें देश बातचीत करने के लिए तैयार हो गए थे. लेकिन दुबारा इस विषय पर बातचीत नहीं हो पाई.

इसी बीच, उत्तर कोरिया ने जैसे ही अपनी तरफ से मिसाइल परीक्षण किया तो अमेरिका ने जवाब में उसके इस क्रूज मिसाइल परीक्षण पर हमला कर दिया.

पढ़ें:अमेरिका में जन्म से नागरिकता नहीं मिलेगी ! भारतीयों को होगा नुकसान

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ट्वीट किया था कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग -उन से उन्हें एक सकारात्मक पत्र मिला है. उन्होंने कहा था कि किम जोंग के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details