सियोल : उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो की 'लापरवाह टिप्पणी' साफ तौर पर यह दर्शाती है कि वाशिंगटन परमाणु वार्ता को शुरू करने का इच्छुक नहीं है. साथ ही उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी कि 'अमेरिका ने जो दर्द हमारे लोगों को दिया है', उसका भुगतान करना होगा.
पिछले हफ्ते सात बड़े औद्योगिक देशों के समूह के विदेश मंत्रियों के साथ हुई टेली कांफ्रेंस के बाद पोम्पियो ने संवाददाताओं से कहा था कि उत्तर कोरिया को परमाणु वार्ता के लिए वापस आने की अपील करने में पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकता बनाए रखनी चाहिए और इसके परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम पर दबाव बनाना चाहिए.
वाशिंगटन से बातचीत करने वाले विदेश मंत्रालय के महानिदेशक के हवाले से उत्तर कोरिया ने एक बयान में कहा कि पोम्पियो की टिप्पणी दर्शाती है कि अमेरिका के पास 'टकराव की उल्टी गिनती' रोकने के लिए कोई रणनीति नहीं है.