सियोल: अमेरिका के साथ लंबे समय से अटकी परमाणु वार्ता के बीच उत्तर कोरिया करीब एक साल के अंदर अपना पहला समुद्र के अंदर से बैलेस्टिक मिसाइल का जल्द परीक्षण कर सकता है. दक्षिण कोरिया के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के लिए नामित वोन इन-चोउल ने अपनी नियुक्ति संबंधी सत्यापन सुनवाई से पूर्व सांसदों को दिये अपने लिखित वक्तव्य में कहा कि उत्तर कोरिया उत्तरपूर्वी शिंपो शिपयार्ड को हाल के तूफान से पहुंचे नुकसान की मरम्मत में जुटा है जहां वह पनडुब्बियां बनाता है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप ने किम और अमेरिकी रहस्यमयी हथियार के खोले राज