दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया का हथियार प्रदर्शन फिर से शुरू, दागीं दो बैलेस्टिक मिसाइलें - north korea fires presumed missiles

लगभग एक महीने के अंतारल के बाद उत्तर कोरिया ने एक बार फिर से हथियारों का प्रदर्शन शुरू कर दिया है. इस दौरान उत्तर कोरिया ने समुद्र में छोटी दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं हैं.

ETV BHARAT
बैलेस्टिक मिसाइल

By

Published : Mar 3, 2020, 12:03 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:58 PM IST

उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी समुद्र में छोटी दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा कि एक महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर हथियारों के प्रदर्शन शुरू किया गया है.

उत्तर कोरिया के राज्य मीडिया ने कहा कि यह मिसाइलें नेता किम जोंग उन ने एक आर्टिलरी ड्रिल का निरीक्षण करने के दो दिन बाद दागी गईं.

किम जोंग आर्टिलरी ड्रिल के निरीक्षण उद्देश्य फ्रंट-लाइन और पूर्वी क्षेत्रों में इकाइयों की लड़ाकू तत्परता का परीक्षण करना था.

पढ़ें-दक्षिण कोरिया : कोरोना वायरस की चपेट में एक अमेरिकी सैनिक

दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टॉफ ने कहा कि मिसाइस तटीय शहर वॉनसन के पास एक इलाके से दागी गई. यह मिसाइल 35 किलोमीटर उंचाई के साथ वॉनसान से 240 किलोमीटर दूर गिरी.

इसमें कहा गया है कि दक्षिण कोरियाई और अमेरिकी आतंकवादी संयुक्त रूप से लॉन्च का विश्लेषण कर रहे थे.

जेसीएस के अधिकारियों ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि हथियारों को कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल माना जाता था.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:58 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details