सियोल: उत्तर कोरिया ने समुद्र में दो 'अज्ञात मिसाइल' का प्रक्षेपण किया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि कांगवॉन प्रांत के तोंगचोन शहर के समीप जापान सागर में प्रक्षेपास्त्र (मिसाइल) दागे गए. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने यह जानकारी दी.
ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ(जेसीएस) ने कहा, 'सेना अतिरिक्त प्रक्षेपणों की स्थिति में तैयार रहने के साथ ही हालात पर नजर रख रही है.'
पिछले महीने के प्रक्षेपण के बाद उत्तर कोरिया ने फिर छठा लांच (प्रक्षेपण) किया है. उस समय उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने मिसाइल प्रक्षेपण को अमेरिका-दक्षिण कोरिया के इस महीने शुरू हुए संयुक्त सैन्य अभ्यास के ख़िलाफ़ 'गंभीर चेतावनी' बताया था.