दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर कोरिया का दावा, नए मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का किया परीक्षण - केसीएनए

उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि उन्होंने सुपर लार्ज मल्टीपल लॉन्चर का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. जानें प्योंगयांग की समाचार एजेंसी ने इस संबंध में क्या जानकारी दी...

किम जोंग उन

By

Published : Aug 25, 2019, 11:12 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:55 AM IST

प्योंगयांग/सियोलः उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने शनिवार को अपने सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन की निगरानी में नए सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का सफल परीक्षण किया है.

प्योंगयांग की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने एक रिपोर्ट में कहा, किम ने शनिवार को नई उन्नत सुपर लार्ज मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर के परीक्षण का निर्देशन किया.

केसीएनए के अनुसार, परीक्षण में साबित हो गया कि सिस्टम के सभी सामरिक और तकनीकी विनिर्देशों ने सही काम किया.

समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, केसीएनए ने आगे कहा कि किम ने ना बदलने वाले आक्रमक अभियान और शत्रु ताकतों के दवाबों तथा सैन्य धमकियों का जवाब देने के लिए अपनी तरह के सामरिक हथियारों के विकास की जरूरत पर जोर दिया.

पढ़ेंः अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता को तैयार नहीं, उत्तर कोरिया

शनिवार को दक्षिण कोरिया की सेना ने घोषणा की थी कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से कम दूरी की मानी जा रही बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया था. सेना के अनुसार, दोनों मिसाइलें 97 किलोमीटर की अधिकतम ऊंचाई पर जाकर 380 किलोमीटर दूर तक गईं.

केसीएनए के अनुसार, परीक्षण की अगुवाई कर रहे किम ने इसे महान हथियार बताया और अपने देश के रक्षा वैज्ञानिकों की प्रशंसा की.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details