सियोल: उत्तर कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को अमेरिका और प्योंगयोंग के बीच वार्ता में मध्यस्थता के प्रयासों को बंद कर देना चाहिए. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपनी मांग दोहराई कि अमेरिका को दिसंबर के अंत तक परमाणु समझौते पर गतिरोध दूर करने के लिये पारस्परिक रूप से स्वीकार्य प्रस्तावों पर काम करना चाहिए.
पढ़ें:अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप
इस बयान को रुके हुए परमाणु समझौते को लेकर सियोल और वाशिंगटन के साथ अप्रसन्नता के तौर पर भी देखा जा रहा है. बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को लेकर दक्षिण कोरिया को माध्यम नहीं बनाएगा.