दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उ. कोरिया और अमेरिका में फिर बढ़ी दूरी, मध्यस्थता के प्रयास बंद करने की अपील - north korea blames south korea for talk failure

उत्तर कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को अमेरिका और प्योंगयोंग के बीच वार्ता में मध्यस्थता के प्रयासों को बंद कर देना चाहिए. जानें क्या है पूरा मामला...

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन

By

Published : Jun 27, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Jun 27, 2019, 2:10 PM IST

सियोल: उत्तर कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को अमेरिका और प्योंगयोंग के बीच वार्ता में मध्यस्थता के प्रयासों को बंद कर देना चाहिए. आपको बता दें कि उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने अपनी मांग दोहराई कि अमेरिका को दिसंबर के अंत तक परमाणु समझौते पर गतिरोध दूर करने के लिये पारस्परिक रूप से स्वीकार्य प्रस्तावों पर काम करना चाहिए.

पढ़ें:अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई, इसलिए अमेरिका से सौदा चाहता है चीन : ट्रंप

इस बयान को रुके हुए परमाणु समझौते को लेकर सियोल और वाशिंगटन के साथ अप्रसन्नता के तौर पर भी देखा जा रहा है. बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ किसी भी तरह के रिश्ते को लेकर दक्षिण कोरिया को माध्यम नहीं बनाएगा.

पढ़ें:किम जोंग-उन को मिला ट्रंप का निजी खत, दिया यह संदेश

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और अधिकारियों की उन हालिया टिप्पणियों को भी खारिज किया कि कोरियाई देशों के बीच विभिन्न माध्यमों से बातचीत चल रही है.

गौरलतब है कि यह बयान ट्रंप के दो दिवसीय दक्षिण कोरियाई दौरे के शुरू होने से दो दिन पहले आया है.

Last Updated : Jun 27, 2019, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details