वाशिंगटनः उत्तर कोरिया के मुख्य वार्ताकार किम म्योंग-गिल ने शनिवार को कहा कि निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर अमेरिका से वार्ता स्थगित हो गई है लेकिन अमेरिका के विदेश विभाग ने अभी भी यही बयान दिया है कि दोनों पक्षों में अच्छी बात हुई और अगले दो सप्ताह में एक और बैठक की योजना है.
मीडिया रिपोर्ट अनुसार, परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर उत्तर कोरिया और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को स्टॉकहोम में अपनी वार्ता बहाल की, जो फरवरी में अनिर्णीत समाप्त हुई थी. बैठक के बाद, दोनों पक्षों ने मीडिया को अलग-अलग बयान दिए और इस पर भी सहमत नहीं हुए कि भविष्य में वार्ता होगी कि नहीं.
सबसे पहले उत्तर कोरिया के मुख्य वार्ताकार किम म्योंग-गिल ने एक बयान में संवाददाताओं से कहा कि निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर वाशिंगटन का रुख लचीला नहीं है इसलिए वार्ता रद्द हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, किम ने कहा, 'वार्ता हमारी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी और अंत में खत्म हो गई.