दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कराची में ईद की नमाज पर उड़ीं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पाकिस्तान में ईद की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ीं. इस दौरान 1000 से अधिक लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए ईद की नमाज अदा की.

ETV BHARAT
पाकिस्तान में ईद की नमाज

By

Published : May 24, 2020, 3:18 PM IST

कराची : पाकिस्तान में कोरोना संकट के बीच ईद की नमाज में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं. इस दौरान एक खुले मैदान में एक हजार से अधिक लोगों ने समाजिक दूरी और अपनी सुरक्षा को ताक पर रख दिया.

दुनियाभर के मुसलमान रमजान के उपवास के अंत में तीन दिवसीय ईद-उल-फित्र मनाते हैं.

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मार्च के मध्य से से ही लॉकडाउन लागू है. लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने डॉक्टरों की दलीलों और सीओवीआईडी ​​-19 संक्रमणों की बढ़ती संख्या के बावजूद रमजान के दौरान मस्जिदों को बंद करने से इनकार कर दिया.

रविवार की सुबह तक पाकिस्तान में कोरोना के 54,000 से अधिक मामले सामनें आ चुके थे और 1,100 से अधिक मौतें हुई थीं.

पढ़ें-हांगकांग पर नियंत्रण बढ़ाने को लेकर चीन ने संसद में पेश किया विवादित सुरक्षा विधेयक

ऐसा पहली बार हुआ है, जब पूरे पाकिस्तान में एक ही दिन ईद मनाई जा रही है. इस घटना ने पाकिस्तान में चांद के दीदार को लेकर होने वाले मतभेद को समाप्त कर दिया है, जिसमें प्रतिद्वंद्वी समितियां छुट्टी की शुरुआत की तारीख पर असहमत रहती हैं.

पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान का खैबर पुख्तुन्ख्वा प्रांत के निवासी, जो अफगानिस्तान की सीमाओं से लगता है, देश के बाकी हिस्सों से एक दिन पहले ईद मनाते थे. वहीं पाकिस्तान के शेष हिस्से में अगले दिन ईद मनाई जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details