दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक टली, ओली के भविष्य पर होना था फैसला

एनसीपी की 45 सदस्यीय स्थाई समिति की अहम बैठक शनिवार को होने वाली थी, जो सोमवार तक के लिए टाल दी गई है. इस बैठक में पीएम ओली के इस्तीफे पर निर्णय लिया जाना था. एनसीपी ने ओली के भारत विरोधी बयान देने पर इस्तीफ की मांग की थी.

फिलहाल पीएम ओली पर कोई निर्णय नहीं
फिलहाल पीएम ओली पर कोई निर्णय नहीं

By

Published : Jul 4, 2020, 1:43 PM IST

काठमांडू : नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति की बैठक में फिलहाल प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. आधिकारिक बयान में बताया गया कि स्थाई समिति की बैठक फिलहाल सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने कहा कि बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को मुद्दों पर समझ बनाने के लिए अधिक समय की आवश्यकता थी.

एनसीपी की 45 सदस्यीय स्थाई समिति की अहम बैठक शनिवार को होने वाली थी.

एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने यह कहते हुए प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग की थी कि हाल ही उन्होंने जो भारत विरोधी टिप्पणियां की हैं वो राजनीतिक रूप से ठीक नहीं है और ना ही रणनीतिक रूप से उचित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details