काठमांडू : नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थाई समिति की बैठक में फिलहाल प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है. आधिकारिक बयान में बताया गया कि स्थाई समिति की बैठक फिलहाल सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने कहा कि बैठक को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया है क्योंकि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को मुद्दों पर समझ बनाने के लिए अधिक समय की आवश्यकता थी.