बीजिंग : चीन में घातक कोरोना वायरस से संबंधी आंकड़ें जनवरी से प्रकाशित किए जाने के बाद से मंगलवार को पहली बार ऐसा हुआ कि देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से मौत का एक भी मामला सामने नहीं आया. हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 32 नए मामलों के साथ विदेशों से संक्रमित होकर आए लोगों की संख्या 983 पर पहुंच गई है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. चीन में कोरोना वायरस के मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा 3,331 है.
घातक वायरस से दो माह से जंग लड़ रहे चीन के लिए यह ऐतिहासिक दिन है क्योंकि देश में रविवार तक कोरोना वायरस के चलते लोगों की मौत हो रही थी खासकर वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में.
शोधकर्ताओं के अनुसार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए चीन काफी अच्छी तरह से काम कर रहा है. देश ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं भी बंद कर दी हैं. इसके साथ ही चीन ने वायरस को रोकने के लिए काफी कड़े कदम उठाए.
चीन में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 81,740 है. हाल ही में वहां 30 से 40 के बीच नए मामले सामने आए. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 3,331 है.
आयोग ने बताया कि जहां सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के घरेलू स्तर पर फैलने का कोई मामला सामने नहीं आया वहीं विदेशों से संक्रमित होकर आए 32 नए मामलों से इनकी संख्या 983 हो गई है.