दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सत्तारूढ़ एनएलडी ने म्यांमार चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा किया

म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी ने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल करने का दावा किया है. एनएलडी के प्रवक्ता मोनीवा आंग शिन ने कहा कि पार्टी पुष्टि करती है कि उसने बहुमत के आंकड़े 322 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन अंतिम नतीजों में पार्टी द्वारा लक्षित 377 सीटों से भी अधिक पर जीत दर्ज होगी.

सू की
सू की

By

Published : Nov 10, 2020, 4:44 PM IST

यंगून : म्यांमार में सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने सोमवार को दावा किया है कि उसने संसदीय चुनाव में बहुमत हासिल कर लिया है और वह सत्ता पर काबिज रहेगी. हालांकि, निर्वाचन आयोग ने रविवार तक महज कुछ सीटों पर ही आधिकारिक रूप से परिणामों की घोषणा की है.

संघीय निर्वाचन आयोग ने इससे पहले कहा था कि सभी नतीजों के आने में एक हफ्ते का समय लगेगा और गत रात आठ बजे तक 642 सदस्यीय संसद के लिए चुनाव में महज नौ विजेताओं के नामों की घोषणा की है, जिनमें से सभी एनएलडी के प्रत्याशी हैं.

एनएलडी के प्रवक्ता मोनीवा आंग शिन ने कहा कि पार्टी पुष्टि करती है कि उसने बहुमत के आंकड़े 322 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन अंतिम नतीजों में पार्टी द्वारा लक्षित 377 सीटों से भी अधिक पर जीत दर्ज होगी.

पढ़ें - मिस्र में संसदीय चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण का मतदान समाप्त

उल्लेखनीय है कि एनएलडी की जीत की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि पार्टी नेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की देश में खासी लोकप्रिय हैं. हालांकि, कुछ का आकलन है कि उनकी पार्टी की सीटों में कुछ कमी, वर्ष 2015 में साथ देने वाली,अल्पसंख्यकों पर आधारित जातीय पार्टियों से रिश्ते खराब होने की वजह से आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details