सियोलः उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी तट से कई बैलिस्टिक मिसाइलों को दागा. उत्तर कोरिया ने इसी हफ्तें दो कम दूरी वाली समुद्री मिसाइलों का प्रक्षेपण किया था इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया के सेना प्रमुख ने दी.
पर्यवक्षकों का मानना है कि यह अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया पर परमाणु हथियार को बंद करने कई बार वार्ता होने के बाद किया गया है. जिससे अमेरिका दबाव न बना सकें.
उत्तर कोरिया ने प्रक्षेपित किया मिसाइल दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि नवीनतम प्रक्षेपण उत्तर कोरिया के उत्तरपूर्वी क्षेत्र से किया गया था.
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की जा रही अतिरिक्त प्रक्षेपणों की निगरानी दक्षिण कोरिया की सेना कर रही है
यह तुरंत नहीं पता था कि उत्तर कोरिया ने कौन सी मिसाइल दागी है और यह कितनी दूर तक उड़ान भरेगी.
पढ़ेंःउत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बने ट्रंप
बता दें कि उत्तर कोरिया द्वारा दो कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने 6 दिन बाद कोरिया ने दूसरा प्रक्षेपण किया है. सियोल के अधिकारियों का कहा कि उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर उतरने से पहले मिसाइल ने 600 किमी की उड़ान भरी थी.