दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिलीपींस : कबाकान शहर में नौ लोगों की गोली मार कर हत्या - कबाकान शहर

फिलीपींस के कोटाबाटो प्रांत में बंदूकधारियों के हमले में नौ लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि यह आतंकवाद की घटना होने की संभावना नहीं है. उनका है कि स्थानीय संघर्ष के कारण यह घटना हुई होगी.

firing-in-kabacan-town
कबाकान शहर में फायरिंग

By

Published : Aug 30, 2020, 10:28 PM IST

मनीला (फिलीपींस) :दक्षिणी फिलीपींस के कोटाबाटो प्रांत के कबाकान शहर में शनिवार को बंदूकधारियों ने नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने रविवार को बताया कि बंदूकधारियों ने मोटरसाइकिल सवार एक समूह को रोका और फिर उन पर गोलीबारी कर दी. गोलीबारी में मारे गए अधिकतर किसान थे.

अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय संघर्ष के कारण यह घटना हुई होगी और यह आतंकवाद की घटना होने की संभावना नहीं है.

कोटाबाटो गरीबी से ग्रस्त इलाका है जहां दशकों से चल रहे मुस्लिम अलगाववाद में अब थोड़ी कमी आई है. साल 2014 में फिलीपींस के सबसे बड़े मुस्लिम बागी समूह और सरकार के बीच समझौते के बाद यहां संघर्ष में कमी आई है.

हालांकि, इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े छोटे हथियारबंद समूह अब भी खतरा पैदा करते हैं.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए अधिकतर लोग एक-दूसरे को नहीं जानते थे और वह छह मोटरसाइकिल पर यात्रा कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details