दुबईः सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी नौकरी की पेशकश के झांसे में आने के बाद नौ भारतीय संयुक्त अरब अमीरात में फंस गये हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केरल के ये सभी लोग अल ऐन और अजमान में फंसे हुए हैं. उनका दावा है कि वे व्हाट्सएप्प के जरिए शफीक नामक एजेंट से मिले थे. इन्होंने वीजा के लिए 70000 रूपये का भुगतान किया था.
यह घटना ऐसे समय में सामने आयी है. जब कुछ महीने पहले दुबई में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने नौकरी के इच्छुक लोगों को संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी दिलाने के फर्जी इश्तहारों से दूर रहने का आह्वान किया था.
वाणिज्य दूतावास ने कहा कि नौकरी पाने को इच्छुक लोग नौकरी की ऐसी फर्जी पेशकश के जाल में नहीं फंसें तथा वे इस संबंध में वाणिज्य दूतावास से स्पष्टीकरण पा सकते हैं.
पढ़ेंःभारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
इन नौ में शामिल केरल के मलप्पुरम के निवासी फाजिल ने बताया कि केरल में एक व्हाट्सएप्प संदेश साझा किया जा रहा था कि 15 दिनों के अंदर संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी पाएं. और मुझे भी यह अग्रसारित मैसेज मिला. मैंने सोचा कि यह सही होगा. क्योंकि कई लोग रूचि ले रहे थे.