दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

थाईलैंड के बैंकाक में नाईट क्लब में लगी आग, नशा क्लब जलकर खाक - major damage

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के दक्षिण पूर्व में समुद्र के किनारे स्थित रिजॉर्ट पट्टाया में आग लगने से एक नाईट क्लब बर्बाद हो गया. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह क्लब भारतीय पर्यटकों के बीच खासा लोकप्रिय है.

damage
damage

By

Published : Sep 13, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 4:05 PM IST

बैंकाक :भारतीय पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बैंकाक के दक्षिण पूर्व में समुद्र के किनारे स्थित रिजॉर्ट पट्टाया में आग लगने से एक नाईट क्लब बर्बाद हो गया. पट्टाया की सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख सुप्तवी ओंगनोंयांग ने कहा कि आग रविवार को लगी और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.

थाईलैंड के बैंकाक में नाईट क्लब में लगी आग

कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते नशा क्लब बंद था. सुप्तवी ने बताया कि आग नशा क्लब से शुरू हुई और आसपास फैल गई जिससे कई ढांचों को नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें-उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का किया परीक्षण

उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने में दो घंटे समय लगा. आग के कारणों की जांच की जा रही है. क्लब के फेसबुक पेज पर जानकारी दी गई कि आग से बड़ी क्षति हुई है.

(एपी)

Last Updated : Sep 13, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details