लागोस : नाइजीरिया के उत्तर मध्य में स्थित कोगी प्रांत में एक कारागार पर आधी रात में हमलावरों ने विस्फोटक के साथ हमला किया और गोलीबारी भी की. इस घटना में दो सुरक्षा अधिकारियों की मौत हो गयी जबकि 240 कैदी फरार हो गए. एक मंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.
आंतरिक मामलों के मंत्री ओगबेनी रउफ एरेग्बेसोला ने बताया कि कोगी प्रांत में हुये इस हमले में दो अन्य सुरक्षा अधिकारी लापता हैं. उन्होंने बताया कि कैदियों को दोबारा पकड़ने के लिये एक कार्य बल का गठन किया गया है.