दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रेमी संग शादी रचाने जा रहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री - क्लार्क गेफोर्ड

न्यूजीलैंड पीएम जेसिंडा अर्डन जल्द ही अपने प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड से शादी करने जा रही हैं. इनकी एक बेटी भी है जिसका जन्म जून 2018 में हुआ है.

जेसिंडा अर्डर्न. सौ. Getty Images

By

Published : May 3, 2019, 2:05 PM IST

Updated : May 3, 2019, 2:16 PM IST

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न और लंबे समय से उनके प्रेमी क्लार्क गेफोर्ड शादी रचाने जा रहे हैं. अर्डर्न और गेफोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि प्रेमी जोड़ा ईस्टर की छुट्टियों के दौरान शादी रचाने के लिए तैयार हो गया है. बता दें दोनों की एक बेटी नीव भी है.

अपने प्रेमी और बेटी के साथ जेसिंडा अर्डर्न

हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्या प्रधानमंत्री की शादी की तारीख तय हो गई या दोनों में से किसने पहले शादी का प्रस्ताव दिया.

प्रवक्ता ने कहा, 'मैं इसके अलावा और कुछ नहीं कह सकता कि उन्होंने सगाई कर ली है और यह ईस्टर पर हुआ.'

अर्डर्न (38) ने पिछले साल जून में नीव को जन्म दिया था. वह पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म देने वाली दुनिया की दूसरी प्रधानमंत्री हैं.

पढ़ें: IS ने श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली, मंत्री ने बताया न्यूजीलैंड की मस्जिदों में हुई गोलीबारी का बदला

बच्ची के जन्म के बाद टेलीविजन फिशिंग शो होस्ट गेफोर्ड ने घर पर रहकर बेटी की परवरिश करना चुना.

Last Updated : May 3, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details