वेलिंग्टन:न्यूजीलैंड में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते संक्रमण के चलते वहां की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपने जीवन का बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि देश में बढ़ते ओमिक्रोन के संक्रमण को रोकने और लगाए गए प्रतिबंधों के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी है. वहीं, न्यूजीलैंड में रविवार रात से मास्क को अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा जमावड़ों पर रोक लगा दी जाएगी. किसी कार्यक्रम में सिर्फ सीमित संख्या में लोग ही शामिल हो सकेंगे.
दरअसल, न्यूजीलैंड में एक शादी के बाद ओमिक्रोन के 9 केस सामने आए थे. इसके बाद से यहां कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है. यहां एक परिवार ऑकलैंड से शादी समारोह में शामिल होकर प्लेन से साउथ आइसलैंड लौटा था. इसके बाद परिवार के सदस्य और फ्लाइट अटेंडेंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद न्यूजीलैंड में प्रतिबंध लगाने का एलान किया गया.
न्यूजीलैंड में लगाए गए प्रतिबंध
नए प्रतिबंधों के तहत, बार और रेस्टोरेंट और शादी जैसे कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है. इसके अलावा अगर कार्यक्रम स्थल पर वैक्सीन पास नहीं है, तो सिर्फ 25 लोग शामिल हो सकते हैं.