मेलबर्न : गत वर्ष क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हमला कर 51 मुस्लिमों की जान लेने वाले ब्रेंटन टैरंट ने न्यूजीलैंड जाने से पहले भारत समेत कई देशों की यात्रा की थी.
हमले से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई जिसमें यह जानकारी सामने आई.
रिपोर्ट के अनुसार टैरंट ने भारत में तीन महीने बिताए थे.
पिछले साल 15 मार्च को हुए आतंकी हमले में दर्जनों लोग घायल हुए थे और मारे गए लोगों में पांच भारतीय भी शामिल थे.
‘रॉयल कमीशन ऑफ इंक्वायरी’ की 792 पेज की रिपोर्ट में बताया गया है कि तीस वर्षीय हमलावर ने स्कूल छोड़ने के बाद एक स्थानीय जिम में 2012 तक व्यक्तिगत प्रशिक्षक के तौर पर काम किया था.
पढ़ें :अमेरिका ने हमलावर आईसीबीएम को मार गिराने का किया परीक्षण
रिपोर्ट में कहा गया, 'उसने वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर उसके बाद कभी काम नहीं किया. इसकी बजाय वह अपने पिता के पैसों पर जीता रहा. अपने पिता से प्राप्त पैसों से उसने कई देशों की यात्रा की. पहले, 2013 में वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया गया तथा उसके बाद 2014 से 2017 तक उसने दुनियाभर के देशों की यात्रा की.'
रिपोर्ट के अनुसार टैरंट ने 15 अप्रैल 2014 से 17 अगस्त 2017 के बीच अकेले यात्रा की.