कोलंबो : श्रीलंका की नई संसद का उद्घाटन सत्र 20 अगस्त को होगा, इस दौरान राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अगले पांच वर्षों के लिए अपनी सरकार की नीति पेश करेंगे. यह घोषणा रविवार को की गई.
एक बयान में कहा गया है, 'संसद के महासचिव डी दसानायके ने सभी सांसदों को सूचित कर दिया है कि वे नौवीं संसद की पहली बैठक में शामिल हों. यह 20 अगस्त 2020 को सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगी.'
प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे नीत श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ने गत पांच अगस्त हो हुए आम चुनाव में जबर्दस्त जीत हासिल की थी. पार्टी ने 225 सदस्यीय संसद में दो तिहायी बहुमत हासिल किया है.
एसएलपीपी सरकार के सदन में 150 सदस्य हैं, जबकि संयुक्त विपक्ष के 75 सदस्य हैं.