बगदाद : अमेरिकी हवाई में हमले में कुद्स प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई. उनकी हत्या के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनी ने सुलेमानी के डिप्टी कमांडर इस्माइल कानी को कुद्स बल के नए कंमाडर रुप में नियुक्त किया है.
समाचार एजेंसी के मुताबिक खामेनी ने कहा है, 'सुलेमानी का मिशन जारी रहेगा. जनरल कासिम की शहादत के बाद, मैं ब्रिगेडियर जनरल इस्माइल कानी को इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कुद्स बल के कमांडर के रूप में नियुक्त करता हूं.'