दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस महामारी से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या सात हो गई है. यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
इस बीच चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 811 तक जा पहुंची और अब तक 37,000 से अधिक लोगों के इसकी चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है.
यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ ) द्वारा निर्देशित मानकों के अनुसार की जा रही नियमित जांच के दौरान कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं.