दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइल में नई सरकार : पीएम मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने दिया धन्यवाद

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में नई सरकार के गठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उन्हें धन्यवाद दिया है.

नेतन्याहू और पीएम मोदी
नेतन्याहू और पीएम मोदी

By

Published : May 18, 2020, 10:51 AM IST

यरुशलम/नई दिल्ली : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में नई सरकार के गठन पर अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मिले बधाई संदेश पर उन्हें धन्यवाद दिया और दोनों देशों के बीच 'महत्वपूर्ण' संबंधों को 'मजबूत' रखने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की.

नेतन्याहू ने पीएम मोदी के बधाई संदेश पर जवाब देते हुए ट्वीट किया, 'मेरे प्रिय मित्र भारत के प्रधानमंत्री, आपका धन्यवाद. हम दोनों देशों के महत्वपूर्ण संबंधों को मजबूती देना जारी रखेंगे.'

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को प्रधानमंत्री नेतन्याहू को उनके देश में कई महीने की राजनीतिक अनिश्चितता के दौर के बाद गठबंधन सरकार के गठन पर बधाई दी थी.

बता दें कि पीएम मोदी ने हिब्रू और अंग्रेजी भाषा में ट्वीट किया था, 'मेरे मित्र नेतन्याहू को इजराइल में पांचवीं बार सरकार बनाने की बधाई.'

पढ़ें - इजराइल : तीन चुनावों के बाद नेतन्याहू सरकार ने अंततः ली शपथ

उन्होंने कहा, 'मैं आपको और बेनी गैंट्ज को शुभकामनाएं देता हूं तथा भारत-इजराइल की रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के लिए आपकी सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए आशान्वित हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details