यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने भारत के अपने समकक्ष नरेन्द्र मोदी से इस सप्ताह फोन पर हुई बातचीत के दौरान मास्क और दवाओं का कच्चा माल इजरायल को भेजने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.
मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है. इजरायल के एक चैनल ने शुक्रवार को खबर दी कि भारत ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के मद्देनजर अपनी घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसके बाद इजरायल ने यह अनुरोध किया.
इससे पहले बुधवार को नेतन्याहू ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी और अन्य नेताओं से हुई बातचीत का जिक्र किया था.
उन्होंने कोविड-19 से हुए नुकसान को लेकर आवश्यक सामग्रियों की 'आपूर्ति' को बरकरार रखने और उसे स्थिर करने के इजरायल के प्रयासों के बारे में बताया था.