दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेतन्याहू ने गांज के साथ मिलकर सरकार बनाने की पेशकश की - नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 32 सीटें

पांच महीनों में दो बार चुनाव होने का बाद भी इस्राइल में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल सका. इस कारण प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गांज के साथ गठबंधन सरकार बनाने का आह्वान किया है.ताकि देश में तीसरी बार चुनाव करने से बचा जा सके.

नेतन्याहू और बेनी गांज ( फाइल फोटो)

By

Published : Sep 19, 2019, 6:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:51 AM IST

यरूशलम: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीसरे चुनाव की संभावना को टालने के लिए अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी बेनी गांज के साथ गठबंधन सरकार बनाने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को उनसे बात की.

दरअसल, गुरुवार को दूसरी बार हुए मतदान की मतगणने में स्पष्ट रूप से किसी को बहुमत नहीं मिला है.

बता दें कि देश में पांच महीने के अंदर दूसरी बार हुए चुनाव की करीब 95 प्रतिशत मतगणना बृहस्पतिवार तक हुई जिसमें गांज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को इस्राइल की 120 सीटों वाली संसद में 33 सीटें प्राप्त हुई हैं, जबकि नेतन्याहू की लिकुद पार्टी को 32 सीटें मिली हैं.

नेतन्याहू ने कहा, 'चुनाव में, मैंने एक दक्षिणपंथी सरकार के गठन का आह्वान किया था, लेकिन दुख की बात है कि चुनाव परिणाम दिखाते हैं कि यह संभव नहीं है,'

उन्होंने यह कहते हुए संकेत दिया कि इस्राइल वासियों ने किसी भी एक गुट को स्पष्ट बहुमत नहीं दिया.

नेतन्याहू के हवाले से यरूशलम पोस्ट ने लिखा, 'अब कोई और विकल्प नहीं है और केवल एक व्यापक गठबंधन सरकार बन सकती है.

नेतन्याहू ने 60 वर्षीय गांज से प्रक्रिया शुरू करने के लिए जल्द से जल्द मिलने को कहा.

उन्होंने कहा, 'बेनी गांज, मैं आपसे मिलता हूं. आज एक व्यापक गठबंधन सरकार बनाने की जिम्मेदारी हम पर है. देश हमसे, हम दोनों से मिलकर काम करने की उम्मीद करता है. आज मिलते हैं. किसी भी समय मिल सकते हैं. ताकि यह प्रक्रिया शुरू हो सके जिसकी हमसे इस बार अपेक्षा है.

पढ़ें- बेंजामिन नेतन्याहू बहुमत से एक वोट दूर, इजरायल में राजनीतिक संशय

सबसे पहले अप्रैल में चुनाव हुआ था जिसमें सरकार बनाने के लिए कोई गठजोड़ नहीं बना पाने के बाद 69 वर्षीय नेतन्याहू ने दूसरे चुनाव की घोषणा की थी.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details