दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेतन्याहू ने इजराइल-सूडान के बीच संबंध सामान्य करने के समझौते को सराहा - इजराइल-सूडान के बीच

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सूडान के साथ हुए समझौते की सराहना करते हुए कहा कि यह भाग्य या संयोग का नहीं, बल्कि एक स्पष्ट नीति का परिणाम है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि निकट भविष्य में और देश इजराइल के साथ संबंध बहाल करने के लिए समझौते करेंगे.

netanyahu
बेंजामिन नेतन्याहू

By

Published : Oct 25, 2020, 5:08 PM IST

तेल अवीव :इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की मध्यस्थता में इजराइल और सूडान के बीच संबंधों को सामान्य करने के लिए हाल में हुए समझौते की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह कदम एक स्पष्ट नीति का परिणाम था.

नेतन्याहू ने शनिवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल का एक प्रतिनिधिमंडल समझौते को अंतिम रूप देने के लिए इस सप्ताह के बाद सूडान का दौरा करेगा.

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा बदलाव है. इजराइल पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया था और अब पूरी दुनिया से जुड़ रहा है.

इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भाग्य या संयोग का नहीं, बल्कि एक स्पष्ट नीति का परिणाम है.

नेतन्याहू ने आगे कहा कि हम मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) क्षेत्र के नक्शे को बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में और देशों के इजराइल के साथ इसी तरह के समझौतों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है.

बता दें कि, शुक्रवार को सूडान ने इजराइल के साथ सामान्य संबंध बहाल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था. सूडान बीते तीन महीनों में इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने वाला तीसरा देश है. इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन, इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए समझौते कर चुके हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ह्वाइट हाउस में इजराइल और सूडान के बीच समझौते की घोषणा की थी.

सूडान, जो नागरिक अशांति और उससे पहले हुए गृहयुद्ध से उबर रहा है, वह इजराइल के साथ सामान्य संबंध रखने वाला पांचवां अरब देश होगा. बता दें कि, जॉर्डन ने 1994 में और मिस्र ने 1979 में इजराइल के साथ संबंध सामान्य कर लिए थे.

हालांकि, फिलिस्तीन ने इन शांति समझौतों को खारिज कर दिया है और इसे फिलिस्तीनियों की पीठ में एक नया छुरा घोंपना बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details