दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PAK से हज करने जा रहे थे नवाज शरीफ के भतीजे, एयरपोर्ट पर रोका गया

मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले जांच का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भतीजों को इकबाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया.

नवाज शरीफ ( फाइल फोटो)

By

Published : Aug 2, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 10:16 PM IST

इस्लामाबाद: एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जेल में बंद पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दो भतीजों उस समय एक फ्लाइट से वापस उतार लिया गया जब वो हज के लिए सऊदी अरब जा रहे थे. इन दोनों पर मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच चल रही है.

गुरुवार को नवाज के दोनों भताजों यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास को राष्ट्रीय जवाब देही ब्यूरो (NAB) के अनुरोध पर अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मदीना-बाउंड मदीना जा रही फ्लाइट से नीचे उतार लिया गया.
संघीय जांच एजेंसी (FIA) के आव्रजन अधिकारियों ने कहा कि दो लोगों को यात्रा से रोका गया क्योंकि उनके नाम अनंतिम राष्ट्रीय पहचान सूची (PNIL)में शामिल थे.

एजेंसी ने कहा कि हाल ही में आव्रजन कानूनों में एक नई एग्जिट कंट्रोल लिस्ट जैसी श्रेणी शुरू की गई जिसके तहत देश छोड़ कर जा रहे किसी भी व्यक्ति को सरकार के आदेश पर रास्ते में ही रोका जा सकता है.

एक अधिकारी ने डॉन को बताया कि NAB ने हाल ही में आंतरिक मंत्रालय को पीएनआईएल में यूसुफ अब्बास और अब्दुल अजीज अब्बास के नाम शामिल करने के लिए एक पत्र लिखा था ताकि वे देश नहीं छोड़ सकें.

उन्होंने कहा कि दोनों भाई 'चौधरी शुगर मिल' (CSM) के शेयरधारक थे और NAB के निवेश और प्रेषण के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने में विफल रहे थे.

अधिकारी ने कहा कि दोनों पर नवाज शरीफ, शाहबाज शरीफ, मरियम नवाज, हमजा शाहबाज और अन्य लोगों के साथ मनी लॉन्ड्रिंग और 'आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच च ल रही है.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के उपाध्यक्ष मरयम नवाज से भी NAB के अधिकारियों ने इसी मामले में पूछताछ की थी.

पढ़ें- पाकिस्तान: नवाज शरीफ को मिली चिकित्सकीय आधार पर जमानत

69 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ 24 दिसंबर, 2018 से लाहौर की कोट लखपत जेल में सात साल की जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें शीर्ष अदालत तीन भ्रष्टाचार मामलों में से एक में दोषी ठहराया था.
हालांकि, शरीफ और उनका परिवार आरोपों से इनकार करता आया है.

Last Updated : Aug 2, 2019, 10:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details