दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लघु मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा: रिपोर्ट - शपथ ग्रहण

नेपाल में विपक्ष के नेता शेर बहादुर देउबा देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने दौरान एक लघु मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं. ऐसे में देउबा को विश्वास मत हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा
नेपाली कांग्रेस प्रमुख देउबा

By

Published : Jul 13, 2021, 2:14 PM IST

काठमांडू : नेपाल में विपक्ष के नेता शेर बहादुर देउबा मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने दौरान एक लघु मंत्रिमंडल का गठन कर सकते हैं. इससे एक दिन पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में देश की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी को निर्देश दिया था कि वह नेपाली कांग्रेस के प्रमुख शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करें. नेपाली कांग्रेस (एनसी) के कम से कम दो वरिष्ठ नेताओं ने द काठमांडू पोस्ट समाचार पत्र को बताया कि देउबा (74) जब मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे, उस समय करीब सात सदस्यों वाले लघु मंत्रिमंडल का गठन किया जा सकता है.

एनसी के मुख्य सचेतक बाल कृष्ण खांड ने कहा, हमने शुरुआत में लघु मंत्रिमंडल बनाने का फैसला किया है। हम एक गठबंधन सरकार बनाना चाहते हैं और हमने गठबंधन के अन्य साझेदारों से देउबा के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल होने को कहा है. एनसी के एक नेता के अनुसार, कांग्रेस के दो सदस्यों और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओइस्ट सेंटर) के भी इतने ही या सिर्फ एक सदस्य को मंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सीपीएन-यूएमएल (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल- यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के माधव कुमार नेपाल धड़े ने विपक्षी गठबंधन से नाता तोड़ने का फैसला किया है, ऐसे में देउबा को विश्वास मत हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. प्रधान न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा के नेतृत्व वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने फैसला सुनाया कि निवर्तमान प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की अनुशंसा पर राष्ट्रपति भंडारी का निचले सदन को भंग करने का फैसला असंवैधानिक कृत्य था.

पढ़ें : देउबा होंगे नेपाल के नए पीएम, सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिनिधि सभा को किया बहाल



पीठ ने मंगलवार तक देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया. अदालत ने प्रतिनिधि सभा का नया सत्र 18 जुलाई की शाम पांच बजे बुलाने का भी आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details