दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल : बेनतीजा रही सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच के खत्म करने के लिए चार घंटे चली बैठक बेनतीजा समाप्त हो गई. नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक के दौरान कोई नतीजा नहीं निकल सका.

ncp meeting ends in deadlock
प्रधानमंत्री केपी शर्मा

By

Published : Jul 19, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:08 AM IST

काठमांडू : नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के बीच चल रही खींचतान चार घंटे की बैठक के बाद भी बेनतीजा समाप्त हो गई. सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च संस्था की बैठक शनिवार को आयोजिक की गई थी.

पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश शाह के अनुसार नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की नौ सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक के दौरान कोई नतीजा नहीं निकला. हालांकि पार्टी नेताओं ने रविवार की स्थाई समिति की बैठक के दौरान पेश किए जाने वाले एजेंडा पर चर्चा की.

पार्टी प्रवक्ता एन श्रेष्ठ ने कहा कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आम सहमति से मुद्दों का हल किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई है. रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी.

पार्टी के भीतर कलह को समाप्त करने के लिए ओली और प्रतिद्वंद्वी गुट की अगुवाई कर रहे प्रचंड को बातचीत के लिए और समय देने के वास्ते स्थायी समिति की बैठक रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

पढ़ें-ओली-प्रचंड के बीच सुलह कराने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी सचिवालय ने की बैठक

इससे पहले हुई बैठकों में ओली ने प्रचंड नीत धड़े की मांग पर एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने या इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था.

स्थाई समिति के अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि रविवार को होने वाली स्थाई समिति की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तारीख की घोषणा की जा सकती है, जिसमें प्रधानमंत्री ओली के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details