दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन रक्षा मंत्री का नेपाल दौरा, राष्ट्रपति और पीएम से करेंगे मुलाकात

चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही आज पाल की यात्रा पर आएंगे और वह अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान स्टेट काउंसलर वेई राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करेंगे.

नेपाल की यात्रा पर चीन के रक्षा मंत्री
नेपाल की यात्रा पर चीन के रक्षा मंत्री

By

Published : Nov 29, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:01 AM IST

काठमांडू : चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंगही आज नेपाल की यात्रा पर आएंगे और देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान स्टेट काउंसलर वेई राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से शिष्टाचार के नाते मुलाकात करेंगे.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा चीनी रक्षा मंत्री नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चन्द्र थापा से भी मुलाकात करेंगे. वेई उसी शाम बीजिंग वापस लौट जाएंगे. भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला की नेपाल की दो दिवसीय यात्रा के बाद मंत्रालय ने यह घोषणा की.

गौरतलब है कि इस वर्ष अगस्त में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने कहा था कि उन्होंने चीन-नेपाल संबंधों को मजबूत बनाने पर बहुत जोर दिया और वह अपनी नेपाली समकक्ष भंडारी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं.

चीनी रक्षा मंत्री नेपाल के सेनाध्यक्ष पूर्ण चंद्रा थापा से भी मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री ओली और उनके प्रतिद्वंद्वी पुष्पा कमल दहल प्रचंड के बीच हुई बैठक के बाद फिर से सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (राकांपा) में जारी राजनीतिक दरार के बीच वेई की यात्रा हो रही है.

पढ़ें : ओली के संदेश में पुराने मानचित्र पर लोगों की नाराजगी

बीजिंग में मल्टी-बिलियन डॉलर बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत ट्रांस-हिमालयन मल्टी-डायमेंशनल कनेक्टिविटी नेटवर्क के निर्माण सहित अरबों डॉलर के निवेश के साथ नेपाल में चीन की राजनीतिक प्रोफाइल बढ़ रही है. निवेश के अलावा नेपाल में चीन के राजदूत होउ यान्की ने ओली के समर्थन का खुला प्रयास किया, जिन्होंने प्रचंड के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी में बड़े पैमाने पर विद्रोह का सामना किया.

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details