दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल ने विदेशी नागरिकों के लिए बहाल कीं नियमित वीजा सेवाएं

नेपाल में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीजा सेवाएं बहाल हो गई हैं. लॉकडाउन के चलते ये सेवाएं बंद थीं और विदेशी पासपोर्ट धारक कई लोग अपने वीजा को विनियमित नहीं कर पा रहे थे.

visa
visa

By

Published : Jul 2, 2021, 5:53 PM IST

काठमांडू : नेपाल सरकार ने देश में रह रहे विदेशी नागरिकों के लिए नियमित वीजा सेवाएं को शुक्रवार से बहाल कर दिया. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर यह वीजा सेवाएं पिछले एक महीने से अधिक समय से निलंबित थीं.

इससे पहले नेपाल ने एक जुलाई से ऐसे देशों और इलाकों के लिए सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय तथा घरेलू उड़ानों को दोबारा शुरू करने की घोषणा की जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम हैं.

नेपाल में विदेशी पासपोर्ट धारक कई लोग अपने वीजा को विनियमित नहीं कर सके क्योंकि वे लॉकडाउन के कारण आव्रजन कार्यालयों तक नहीं पहुंच सके थे. नेपाल में अप्रैल के अंतिम सप्ताह में लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. इसके बाद 20 मई से सभी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था.

सरकार की ओर से लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों में ढील देने के साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरू कर दिया गया है. नेपाल के आव्रजन विभाग ने बृहस्पतिवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि सरकार की ओर से जारी किए गए स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी तमाम नियमों का पालन करते हुए दो जुलाई से नियमित वीजा सेवा को पुन: बहाल करने का फैसला किया गया है.

पढ़ें :-अमेरिका ने बगराम एयरफील्ड अफगान बलों को सौंपा

नोटिस के मुताबिक 28 अप्रैल तक नेपाल के वैध वीजा वाले विदेशी नागरिक और जो लोग आठ जुलाई तक देश से प्रस्थान कर रहे हैं, काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से प्रस्थान के समय उनके वीजा को बिना किसी शुल्क के विनियमित किया जाएगा.

हालांकि, नेपाल से प्रस्थान करने वाले ऐसे विदेशी नागरिकों को वीजा के विनियमन के लिए शुल्क चुकाना होगा, जो आठ जुलाई के बाद इसके लिए आवेदन करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details