दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लॉकडाउन का उल्लंघन : नेपाल पुलिस ने 740 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई - लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले पर कार्रवाई

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए दुनिया के आधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन लागू है और इसका सख्ती से पालन किया जा रहा है. नेपाल में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले 740 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

नेपाल
नेपाल

By

Published : Mar 30, 2020, 6:30 PM IST

काठमांडू : नेपाल पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी बंद के बीच बिना किसी कारण के बाहर घूम रहे काठमांडू के 740 निवासियों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की. देश में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों के संक्रमित होने की जानकारी है.

नेपाल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन की अवधि सात अप्रैल तक बढ़ा दी. शुरुआत में बंद 24 मार्च से एक हफ्ते के लिए लागू किया गया था. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया. पहले यह प्रतिबंध 31 मार्च तक प्रभावी था.

हालांकि कई लोगों ने बंद के आदेश का उल्लंघन किया. सुबह पुलिस ने बंद का उल्लंघन करने वाले 740 लोगों को करीब दो घंटे तक सड़क पर खड़े रखा. वे बिना किसी कारण घर से बाहर निकलकर घूम रहे थे.

पुलिसकर्मियों ने उन सभी को संकट के इस वक्त में घरों के भीतर रहने का महत्व समझाया.

पुलिस ने बंद के आदेश का उल्लंघन करने वाले 79 दोपहिया वाहनों और पांच कार को भी जब्त किया.

पढ़ें : लॉकडाउन के बीच नेपाल ने 1,200 से ज्यादा पर्यटकों को बचाया

अधिकारियों के मुताबिक कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा के बंद हो जाने के चलते करीब 450 नेपाली भारत के उत्तराखंड राज्य के धारचुला नगर में फंसे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details