काठमांडू : नेपाल पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू देशव्यापी बंद के बीच बिना किसी कारण के बाहर घूम रहे काठमांडू के 740 निवासियों के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई की. देश में कोरोना वायरस से अब तक पांच लोगों के संक्रमित होने की जानकारी है.
नेपाल सरकार ने रविवार को लॉकडाउन की अवधि सात अप्रैल तक बढ़ा दी. शुरुआत में बंद 24 मार्च से एक हफ्ते के लिए लागू किया गया था. सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया. पहले यह प्रतिबंध 31 मार्च तक प्रभावी था.
हालांकि कई लोगों ने बंद के आदेश का उल्लंघन किया. सुबह पुलिस ने बंद का उल्लंघन करने वाले 740 लोगों को करीब दो घंटे तक सड़क पर खड़े रखा. वे बिना किसी कारण घर से बाहर निकलकर घूम रहे थे.