दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ओली ने प्रचंड को दी चुनौती, 'हटा सकते हैं तो मुझे प्रधानमंत्री पद से हटा दें' - Nepal political crisis

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड को चुनौती दी है. ओली ने प्रचंड के नेतृत्व वाले धड़े को उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी है. पढ़ें पूरी खबर...

केपी शर्मा ओली
केपी शर्मा ओली

By

Published : Feb 28, 2021, 10:23 PM IST

काठमांडू :नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने रविवार को सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड के नेतृत्व वाले धड़े को चुनौती दी कि अगर वे हटा सकते हैं, तो उन्हें शीर्ष पद से हटा दें.

प्रधानमंत्री ओली (69) अपने गृह जिले झापा में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. माई रिपब्लिका समाचार पत्र के अनुसार, उन्होंने प्रचंड के नेतृत्व वाले धड़े को अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी.

समाचार पत्र ने ओली के हवाले से कहा, 'अगर आप हटा सकते हैं, तो मुझे हटा दें. अगर मुझे अपदस्थ किया जाता है, तो मैं अगले चुनाव में दो-तिहाई बहुमत से जीत हासिल करूंगा.'

प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि वह अब भी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के संसदीय दल के नेता हैं. वह पार्टी अध्यक्ष होने के साथ ही प्रधानमंत्री भी हैं. अगर आपने संसद को बहाल किया है, तो उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटा दें.

पढ़ें- केपी शर्मा ओली बने रहे सकते हैं प्रधानमंत्री : एसडी मुनि

गौरतलब है कि पिछले साल नेपाल में उस समय राजनीतिक संकट पैदा हो गया था, जब 20 दिसंबर को राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रधानमंत्री ओली की सिफारिश पर संसद के निचले सदन को भंग करने और नए चुनाव कराने की घोषणा की थी.

पिछले हफ्ते नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने एक ऐतिहासिक फैसले में संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन को भंग करने के ओली सरकार के असंवैधानिक फैसले को रद्द कर दिया. न्यायालय ने सरकार को अगले 13 दिनों के भीतर सदन का सत्र बुलाने का भी आदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details