काठमांडू :नेपाल के नवनियुक्त प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Nepal Prime Minister Sher Bahadur Deuba) ने आज (बुधवार) पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' (Former Prime Minister Pushpa Kamal Dahal) के साथ सरकार के बाकी बचे डेढ़ साल के कार्यकाल के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की. दोनों नेताओं के बीच यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब सहयोगी दल रविवार को विश्वासमत पर साथ देने के बाद मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी सेंटर (NCP-MC) के अध्यक्ष प्रचंड ने प्रधानमंत्री देउबा से मुलाकात की, जो आने वाले दिनों में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-माओवादी सेंटर के और सदस्यों को शामिल करने वाले हैं.
खबर में दहल के निजी सहयोगी विष्णु सप्कोता के हवाले से बताया गया कि, दोनों वरिष्ठ नेता पांच दलों के गठबंधन के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने पर सहमत हुए हैं. खबर के मुताबिक, गठबंधन में साझेदार जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल (JSP-N) भी सरकार में शामिल होगी.
पढ़ें-एरियल हेनरी ने हैती के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की
दहल और जनता समाजवादी पार्टी-नेपाल के सह अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने सीपीएन-यूएमएल नेता माधव कुमार नेपाल से भी मुलाकात की है. यूएमएल के माधव कुमार नेपाल गुट के नेताओं, सीपीएन-एमसी और जेएसपी-एन ने देउबा के समर्थन में मतदान किया था.
बताया जा रहा है कि नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री 75 वर्षीय देउबा अपनी सरकार में गठबंधन के सभी घटकों का प्रतिनिधित्व चाहते हैं. नेपाली कांग्रेस के महासचिव पूर्ण बहादुर खडका ने बताया, उन सभी पार्टियों से चर्चा चल रही है, जिन्होंने हमारा समर्थन किया है. हालांकि, सभी पार्टियों की अपनी-अपनी चुनौतियां हैं और ऐसे में देउबा की नेपाली कांग्रेस अपवाद नहीं है.
खबर के मुताबिक, पार्टी में राम चंद्र पौडेल की नेतृत्व वाले प्रतिद्वंद्वी गुट ने कम से कम एक उप प्रधानमंत्री पद की मांग की है और इस पद के लिए पार्टी महासचिव शशांक कोइराला, पूर्व उप राष्ट्रपति प्रकाश मान सिंह समेत वरिष्ठ नेता सुजाता कोइराला का नाम आगे किया है.