दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नेपाल की राष्ट्रपति ने आठ सितंबर को संसद सत्र बुलाया - चुनाव आयोग

नेपाल में आठ सितंबर से संसद का नया सत्र शुरू होगा. पिछला सत्रावसान 17 अगस्त को हुआ था. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग ने यूएमएल और जनता समाजवादी के तहत प्रांतीय और स्थानीय स्तर पर चुने गए लोगों को पक्ष चुनने के लिए सात सितंबर तक का समय दिया है.

संसद सत्र बुलाया
संसद सत्र बुलाया

By

Published : Sep 5, 2021, 4:10 PM IST

काठमांडू : नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी (Bidya Devi Bhandari) ने आठ सितंबर से संसद का नया सत्र बुलाया है.

यह जानकारी उनके कार्यालय ने दी. शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राष्ट्रपति से आठ सितंबर को शाम चार बजे संसद का अगला सत्र बुलाने का आग्रह किया गया. इसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने एक सूचना जारी कर कहा कि भंडारी ने बुधवार को शाम चार बजे संसद का नया सत्र बुलाया है. पिछला सत्रावसान 17 अगस्त को हुआ था.

गौरतलब है कि संसद के सत्रावसान के एक दिन बाद, देउबा सरकार ने पार्टी विभाजन को आसान बनाने और नए दलों के पंजीकरण के लिए राजनीतिक दल अधिनियम में संशोधन करने के लिए एक अध्यादेश पेश किया था. अध्यादेश की सहायता से माधव कुमार नेपाल समूह (Madhav Kumar Nepal group) सीपीएन-यूएमएल से अलग हो गया था और महंत ठाकुर गुट जनता समाजवादी पार्टी से अलग हो गया था.

माधव नेपाल ने सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) पंजीकृत किया है जबकि ठाकुर ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी पंजीकृत की है. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने यूएमएल और जनता समाजवादी के तहत प्रांतीय और स्थानीय स्तर पर चुने गए लोगों को पक्ष चुनने के लिए सात सितंबर तक का समय दिया है.

पढ़ें- चीन के साथ सीमा मुद्दों को लेकर समिति गठित करेगी नेपाल सरकार

पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल पार्टी के खिलाफ गए थे और पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार को गिराने के लिए तत्कालीन विपक्षी गठबंधन का समर्थन किया था. उनका गुट पहले ही देउबा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल होने का फैसला कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details