दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना महामारी के बीच नेपाल का रिकॉर्ड, एवरेस्ट चढ़ाई के लिए 394 परमिट - दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट

बढ़ती कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नेपाल सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के आरोहण के लिए इस साल अब तक 394 परमिट जारी किए हैं.

माउंट एवरेस्ट
माउंट एवरेस्ट

By

Published : Apr 25, 2021, 7:01 PM IST

काठमांडू : बढ़ती कोरोना वायरस महामारी के बावजूद नेपाल सरकार ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के आरोहण के लिए इस साल अब तक 394 परमिट जारी किए हैं. पर्यटन विभाग की निदेशक मीरा आचार्य ने कहा, 'हमने उन पर्वतारोही दलों के लिए अनुमति जारी की जिन्होंने उचित प्रक्रिया के तहत आवेदन दिया था.'

उन्होंने बताया कि पर्यटन एवं नागर विमानन मंत्रालय ने इस साल शुक्रवार तक एवरेस्ट पर्वतारोहण के लिए 394 परमिट जारी किए जबकि पिछले साल उसने 2019 में रिकार्ड 381 परमिट जारी किए थे.

पढ़ें-कोविड-19 की घातक लहर के बीच भारत को तेजी से अतिरिक्त मदद देगा अमेरिका : ब्लिंकेन

नेपाल सरकार का यह कदम माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की कथित भीड़ की सघन जांच के बीच आया है. एवरेस्ट की संशोधित ऊंचाई अब 8848.86 मीटर है. नेपाल एवरेस्ट पर्वतारोहण से मिलने वाली आय पर काफी हद तक निर्भर है. वैसे आचार्य ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, 'मुझे एवरेस्ट पर पर्वतारोहियों की भीड़ की जानकारी नहीं है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details