दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

तीन दिनों के भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे नेपाल के विदेश मंत्री - pradeep gyawali on india visit

नेपाल में कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे थे. इसी बीच नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली तीन दिनों की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. वे आज शाम दोनों देशों के बीच ज्वाइंट मैकेनिज्म मीट (नेपाल संयुक्त आयोग) में भारतीय समकक्ष से मुलाकात कर सकते हैं.

nepal Foreign Minister on india visit
तीन दिनों के भारत दौरे पर नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली

By

Published : Jan 14, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 9:43 PM IST

नई दिल्ली : नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली बृहस्पतिवार 14 जनवरी को भारत दौरे पर पहुंचे हैं. वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की संयुक्त रूप से अध्यक्षता करेंगे. यह नेपाल संयुक्त आयोग की छठी बैठक होगी.

विदेश मंत्रालय के अनुसार नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली 14-16 जनवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान ज्ञवाली नेपाल-भारत संयुक्त आयोग की छठी बैठक में भाग लेंगे. साथ ही वह भारतीय समकक्ष एस जयशंकर के साथ सीमा और कोविड-19 सहयोग समेत अन्य द्वीपक्षीय संबंधों पर चर्चा कर सकते हैं.

नेपाल सरकार द्वारा पिछले साल विवादित नया नक्शा प्रकाशित किए जाने के कारण उभरे सीमा विवाद के बाद इस देश के किसी वरिष्ठ नेता की यह पहली भारत यात्रा है. इस विवादित नक्शे में भारतीय क्षेत्र लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेख को नेपाल का हिस्सा दर्शाया गया था. नेपाल के इस कदम पर भारत ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी और उसके दावे को खारिज किया था.

पढ़ें:PMO करेगा इंडो-नेपाल बॉर्डर सड़क परियोजना की निगरानी

बहरहाल, नेपाल में संसद भंग किये जाने और चुनाव कराने के फैसले एवं चीन के हस्तक्षेप के बारे में एक सवाल के जवाब में भारत में विदेश मंत्रालय ने सतर्क प्रतिक्रिया देते हुए हाल में कहा था कि वह पड़ोसी देश और वहां के लोगों का शांति, समृद्धि और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने में समर्थन करना जारी रखेगा.

Last Updated : Jan 15, 2021, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details