काठमांडूः नेपाल में कोरोना वायरस के 450 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6000 के पार पहुंच गई. इसके बाद सरकार ने देश में तीन और हफ्तों के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर रोक लगा दी.
नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएएएन) के मुताबिक, मंत्री परिषद द्वारा लिए गए फैसले के तहत सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के संचालन पर रोक को पांच जुलाई तक बढ़ा दिया गया है.
सीएएएन ने एक बयान में कहा कि फंसे हुए लोगों की वापसी, राहत मिशन, मालवाहक उड़ानों और चिकित्सा व अन्य आवश्यक सामग्री आपूर्ति संबंधी उड़ानों के संचालन के लिए सीएएएन से इस संदर्भ में विशेष अनुमति लेनी होगी.