दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नवाज शरीफ का पासपोर्ट 16 फरवरी को रद्द कर दिया जाएगाः गृह मंत्री - पाकिस्तान सरकार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट अगले वर्ष से रद्द कर दिया जाएगा. पाकिस्तान सरकार ने यह जानकारी दी है.

nawaz sharif passport seizure
nawaz sharif passport seizure

By

Published : Dec 30, 2020, 10:56 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने बुधवार को कहा कि वह 16 फरवरी को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देगी.

शरीफ (70) पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ के सुप्रीमो हैं. वह पिछले साल नवंबर से लंदन में रह रहे हैं. लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के वास्ते विदेश जाने की इजाजत दी थी.

पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराए गए हैं. इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें घोषित अपराधी करार दिया था.

गृह मंत्री रशीद अहमद ने पूछने पर पत्रकारों से कहा, '(हम) 16 फरवरी को नवाज़ शरीफ का पासपोर्ट रद्द कर देंगे. "

उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी.

पढ़ें-यमन के अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट, 16 लोगों की मौत, 60 घायल

इस बीच गृह मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार मिर्जा शहज़ाद अकबर ने कहा कि पाकिस्तान ने ब्रिटेन के अधिकारियों से शरीफ को निर्वासित करने का अनुरोध किया है. हालांकि पाकिस्तान और ब्रिटेन के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details