इस्लामाबादः पाकिस्तान की एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन ने नवाज शरीफ से भूमि के अवैध आवंटन मामले में पूछताछ की. यह मामला तरकीबन 33 साल पुराना है.
पंजाब भ्रष्टाचार रोधी संस्था के एक अधिकारी के मुताबिक, टीम ने कोट लखपत जेल में पंजाब के पाकपट्टन जिले में जमीन के अवैध आवंटन में उनकी भूमिका को लेकर उनसे करीब एक घंटे पूछताछ की.
पंजाब एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, उनकी टीम ने कोट लखपत जेल में पंजाब के पाकपट्टन जिले में नवाज से करीब एक घंटे पूछताछ की.
पढ़ेंः PAK में भारी बारिश का कहर, अलग-अलग हिस्सों 34 लोगों की मौत