ब्रसेल्स : अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) ने इराक में अपने प्रशिक्षण मिशनों को फिलहाल स्थगित कर दिया है. गठबंधन सेना के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी.
इराक स्थित नाटो के मिशन में हजारों कर्मचारी हैं. यह मिशन बगदाद के अनुरोध पर इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दे रहा है ताकि वहां जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट की वापसी को रोका जा सके.