काठमांडू : नेपाल में रविवार को एकीकृत नेपाल के संस्थापक पिता पृथ्वी नारायण शाह की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.
सैकड़ों की संख्या में लोग काठमांडू की सड़कों पर उतरे और सिंह दरबार पर स्थित राजा पृथ्वी नारायण शाह की प्रतिमा के सामने एकत्रित होकर अपने श्रद्धेय राजा को श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि राजा पृथ्वी नारायण शाह की यह 298 वी जयंती मनाई है. इस अवसर पर 'दुर्गा बिक्रम श्रद्धांजलि अर्पित समारोह' का आयोजन किया गया था.
आयोजन में शामिल एक नेपाली थापा ने बताया, 'आज हम जिस एकीकृत नेपाल में रह रहे हैं, वह पृथ्वी नारायण शाह की वजह से ही है. नारायण शाह की वजह से ही नेपाल को एक अलग पहचान मिली है.
नेपाल के पर्यटन मंत्री योगेश भट्टराई सिं ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.