दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

म्यांमार के सुरक्षाबलों ने तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

म्यांमार में तख्तापलट विरोधियों को तितर -बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं. साथ ही उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई एवं पानी की बौछार करने वाली गाड़ियां लाई गईं.

तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर
तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

By

Published : Feb 26, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:59 PM IST

यांगून : म्यांमार के इस सबसे बड़े शहर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 1000 से अधिक तख्तापलट विरोधियों को तितर -बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं. यांगून में एक लोकप्रिय शॉपिंग मॉल के सामने प्रदर्शनकारी जुट गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे तख्तापलट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई एवं पानी की बौछार करने वाली गाड़ियां लाई गईं. सुरक्षाकर्मियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और चेतावनी स्वरूप गोलियां दागे जाने की आवाज सुनाई दीं. सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा एवं वे आसपास की गलियों में छिपने लगे.

सुरक्षाबलों ने तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

पढ़ें- म्यांमार में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गोली से मारी गई महिला को श्रद्धांजलि दी

यह टकराव बढ़ते लोकप्रिय विद्रोह और म्यांमार के जनरलों के बीच बढ़ते तनाव का परिचायक है. सेना के जनरलों ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार गिरा दी. इससे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी स्तब्ध रह गई.

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details