यांगून : म्यांमार के इस सबसे बड़े शहर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 1000 से अधिक तख्तापलट विरोधियों को तितर -बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं. यांगून में एक लोकप्रिय शॉपिंग मॉल के सामने प्रदर्शनकारी जुट गए. उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे तख्तापलट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई एवं पानी की बौछार करने वाली गाड़ियां लाई गईं. सुरक्षाकर्मियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और चेतावनी स्वरूप गोलियां दागे जाने की आवाज सुनाई दीं. सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा एवं वे आसपास की गलियों में छिपने लगे.